जाटों के प्रमुख गोत्र
कुछ जाटों की प्रमुख गोत्र और उनके बहुल क्षेत्र सिद्धू गोत्र पंजाब का बहुत बड़ा गोत्र है पश्चिमी उ०प्र० अमरोहा, हापुड जिलों में भी काफी गांव है | मान गोत्र भी पंजाब, हरियाणा और दिल्ली का बहुत बड़ा गोत्र है | बेनीवाल राजस्थान का महत्त्वपूर्ण गोत्र है हरियाणा और पश्चिमी उ०प्र० में भी काफी गांव है | सांगवान हरियाणा और पश्चिमी उ०प्र० का काफी नामी गोत्र है | मलिक (गठवाला) गोत्र भी काफी बड़ा गोत्र है | अहलावत गोत्र हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उ०प्र० का काफी बड़ा गोत्र है इस गोत्र का हरियाण ा के चौधरी अलग और पश्चिमी उ०प्र० से चौधरी अलग है राजस्थान में भी इस गोत्र के काफी गांव है झूंनझूनू से M.P संतोष अहलावत- इसी गोत्र से हैं | बालियान गोत्र मुजफ्फरनगर पश्चिमी उ०प्र० की मुख्य गोत्र है इस गोत्र के लोग खाटी और मेहनतकश होते हैं | तोमर गोत्र के गांव हरियाणा और पश्चिमी उ०प्र० दोनों राज्यों में काफी संख्या में हैं बडौत क्षेत्र में इनके गांवों की संख्या 84 हैं और इस गोत्र के गांव भी काफी बड़े है ब्रज क्षेत्र में अग्र चौधरी , नौहवार , ठेनुआ , ठुकरेले , चाहर और कुन्तल प्रमुख गोत्
Comments
Post a Comment