कबडडी में देशभर के युवाओं की प्रेरणा बना खेत में फावडा चलाने वाला ये जाट नितिन तोमर
कबडडी का रोमांच देशभर में चरम पर है, खासतौर से युवा इस खेल में खासी दिलचस्पी ले रहे है। प्रो कबड्डी लीग ने भारत के गांव-गांव में खेले जाने वाले इस पारंपरिक खेल की पूरी दुनिया में दिलचस्पी बडा दी है। इस बार प्रो कबड्डी लीग में वेस्ट यूपी के बागपत जिले का एक जाट खिलाडी युवाओं के दिलों पर छाया है। इस सीजन का ये सबसे महंगा खिलाडी है इनका नाम है नितिन तोमर। नितिन तोमर साधारण परिवार से है और वह पहलवानी करना चाहते थे, लेकिन किस्मत देखिये कबडडी को चुनने वाले नितिन तोमर ने पहली बार में सबसे महंगा खिलाडी बनकर एक ऐसा रिकार्ड कायम कर दिया है, जो सभी को हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। कबडडी जैसे भारतीय पारंपरिक खेल की तरफ युवाओं की रुचि कम ही थी, लेकिन प्रो कबड्डी लीग ने युवाओं को इस खेल को अपना कैरियर बनाने की राह दिखाई, जिसके सबसे बडे आदर्श बनकर उभरे है नितिन तोमर। खेत में फावडा चलाने वाले नितिन तोमर यूं ही कबडडी के सरताज नहीं बन गये, इसके पीछे उनकी जबरदस्त मेहनत छिपी हुई है। प्रो कब्बडी लीग के सभी मैचों में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाने वाले उत्तर प्रदेश के नीतिन तोमर यूपी योद्धा के कप्तान ह