खाप पंचायत जाट जाति की सर्वोच्च न्याय व्यवस्था
खाप पंचायत जाट जाति की सर्वोच्च न्याय व्यवस्था हैं मीडिया औऱ भाजपा सरकार ने हमारी न्याय व्यवस्था को बहुत बदनाम किया, क्योंकि इन्हें पता हैं जब तक खाप हैं तब तक जाट हैं मजबूत हैं आज भी जहाँ खाप पंचायत हैं वहाँ के जाट सबसे ताकतवर होते हैं आज यह व्यवस्था सिमटकर आधे हरियाणा औऱ पश्चिमी उoप्रo के 4 जिलों तक सीमित हो गई हैं खाप पंचायत का सबसे ज्यादा प्रभाव मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, सोनीपत, रोहतक, झज्झर औऱ जींद इन्हीं सात जिलों मे सिमट गया हैं ये हमारे लिए चिंता का विषय है भारत मे जाट 8 करोड़ हैं औऱ 124 जिलों मे प्रभाव रखते हैं उनमें से बस 7 जिलों मे सिमट गई , हमारी प्राचीन न्याय व्यवस्था हमारा सविंधान .
खाप पंचायत (जाटलैंड) की राजधानी सौरम (मुजफ्फरनगर) मे हैं यही से पूरे भारत की खापो का फरमान जारी होता था जोकि सिंध, पंजाब, राजस्थान, मध्यप्रदेश, प्राचीन हरियाणा तक के जाटो को एक कर देती थी आज खाप पंचायत मुजफ्फरनगर के आसपास के जिलों मे बच गई हैं औऱ अगर हम अभी भी जागरूक नहीं हुए तो हम अपनी प्राचीन धरोहर को खो देंगे,
जोकि हमारी जाति के नाश का कारण बनेगी ,
बस एक बात ध्यान रखना
चाहे हजार संगठन बन जाए, हजार नेता बन जाए, बिना खाप के जाट एक सूत्र मे नहीं बंध सकते, खाप ही एकमात्र औऱ आखिरी विकल्प हैं हमारे पास
जहाँ खाप है वहीं राज हैं
जय जाट, जय जाटलैंड
खाप पंचायत (जाटलैंड) की राजधानी सौरम (मुजफ्फरनगर) मे हैं यही से पूरे भारत की खापो का फरमान जारी होता था जोकि सिंध, पंजाब, राजस्थान, मध्यप्रदेश, प्राचीन हरियाणा तक के जाटो को एक कर देती थी आज खाप पंचायत मुजफ्फरनगर के आसपास के जिलों मे बच गई हैं औऱ अगर हम अभी भी जागरूक नहीं हुए तो हम अपनी प्राचीन धरोहर को खो देंगे,
जोकि हमारी जाति के नाश का कारण बनेगी ,
बस एक बात ध्यान रखना
चाहे हजार संगठन बन जाए, हजार नेता बन जाए, बिना खाप के जाट एक सूत्र मे नहीं बंध सकते, खाप ही एकमात्र औऱ आखिरी विकल्प हैं हमारे पास
जहाँ खाप है वहीं राज हैं
जय जाट, जय जाटलैंड
Comments
Post a Comment