पश्चिमी उत्तर प्रदेश (जाटलैंड) के कुछ प्रसिद्ध और बड़े गांव

पश्चिमी उत्तर प्रदेश (जाटलैंड) के कुछ प्रसिद्ध और बड़े गांव
जिनकी आबादी दस हज़ार से ज्यादा है और इनके नाम इतने प्रसिद्ध है कि आस पास के जिलों में इन गावों की अलग पहचान है
1- सिसौली- मुज़फ्फरनगर  ( बालियान )
2- भैंसी- मुज़फ्फरनगर ( अहलावत )
3- बावली- बागपत  ( तोमर )
4- ढिकौली- बागपत ( ढाका )
5- सैदपुर- बुलंदशहर  ( सिरोही , विर्क )
6- टिकरी - बागपत ( राठी )
7- करनावल - मेरठ
8- भटौना - बुलंदशहर ( तेवतिया )
9- भैंसवाल  - शामली ( पंवार , कादियान )
10- लाख-बहावड़ी - शामली ( मलिक )
ये गांव आस पास के जिलों तक प्रसिद्ध है इनमे सबसे प्रसिद्ध सिसौली है जो दूर प्रदेशों तक भी जाना जाता है भैंसी भी अपने उतपने और किसानों की हक़ की लड़ाई के लिए प्रसिद्ध है बावली बहुत बड़ा गांव है ढिकौली अपनी दबंगई के लिए जाना जाता है इन सबके अलावा और भी बहुत गांव है जो अपने आप में एक पहचान रखते है

Comments

Popular posts from this blog

जाटों के प्रमुख गोत्र

Jat Regiment Interesting Facts | जाट बलवान , जय भगवान ।

यू सूरजमल जाटनी का जाया है या तो तू हरदौल को छोड़, वर्ना दिल्ली छोड़!