जाट मिलेंगे...

जाट मिलेंगे सूरजमल की
कहानी में
जाट मिलेंगे धनां भक्त की
वाणी में
जाट मिलेंगे धरती और
पाताल में
जाट मिलेंगे वीरों की गाथा में
जाट मिलेंगे मझनो वाली बाँहों में
जाट मिलेंगे नीम पीपल की
छांव में
जाट मिलेंगे खेतों और खलिहानों में
जाट मिलेंगे कबड्डी के मैदानों में
जाट मिलेंगे शहीदों की अँगड़ाई में
जाट मिलेंगे कारगिल जैसी लड़ाई में
जाट मिलेंगे गाँव में
जीते जी ये जाट मिलेंगे गंगा में
मरने पर ये जाट मिलेंगे तिरंगे में

Comments

Popular posts from this blog

जाटों के प्रमुख गोत्र

यू सूरजमल जाटनी का जाया है या तो तू हरदौल को छोड़, वर्ना दिल्ली छोड़!

Jat Regiment Interesting Facts | जाट बलवान , जय भगवान ।